Indian Premier League (IPL) franchise Punjab Kings has appointed former Australian pacer Damien Wright as their bowling coach for the upcoming edition of the tournament. "Wright has come to the right place. Another Aussie on-board," the official handle of Punjab Kings tweeted. Wright has had coaching experience in Australia, New Zealand and Bangladesh. The 45-year-old bowler played 123 games in his first-class career and he had started his career in 1997-98 for Worcestershire, reported ESPNcricinfo.
पंजाब किंग्स ने आईपीएल शुरू होने से पहले ही एक बड़ा साइन किया है. पंजाब किंग्स ने 556 विकेट लेने वाले गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया है. बतौर गेंदबाजी कोच डेमियन राईट को पंजाब किंग्स ने साईन किया है. अपने कोचिंग स्टाफ को मजबूत करने की कवायद में पंजाब किंग्स ने ये बड़ा फैसला लिया है. आपको बता दें, राइट बांग्लादेश की अंडर-19 टीम के कोच भी रह चुके हैं. वे पंजाब के मुख्य कोच और क्रिकेट संचालन निदेशक अनिल कुंबले के मार्गदर्शन में काम करेंगे. ऑस्ट्रेलिया से डेमियन राईट तालुक्क रखते हैं. और वो बिग बैश लीग में होबर्ट हरीकेंस और मेलबर्न स्टार्स के साथ भी काम कर चुके हैं. डेमियन राईट न्यूजीलैंड टीम के गेंदबाजी कोच भी रहे हैं. और अब आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ जुड़कर काफी खुश हैं.
#DamienWright #Punjab #IPL2021